उन्नाव:जिले के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सांझा मऊ में ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा कर सामुदायिक केंद्र व शौचालय निर्माण का कार्य हो रहा था. अवैध कब्जा छुड़वाने गई राजस्व टीम व पुलिस टीम पर कब्जेदारों ने हमला कर दिया. घटना में उप निरीक्षक राजीव कुमार घायल हो गए.
मामला बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम सांझा मऊ का है. यहां ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा हो रखा है. गुरुवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में तहसील की टीम पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे को छुड़वाने गई थी. इस जमीन पर ग्राम पंचायत को सामुदायिक केंद्र एवं शौचालय का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब जेसीबी ने अवैध कब्जा हटाना शुरू किया तो कब्जेदार रामनरेश व उसके पुत्र उमेश, संदीप व रंजीत ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. मौके पर मौजूद उप निरीक्षक राजीव कुमार ने पत्थरबाजों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. इसी दौरान पत्थरबाजों ने पुलिस उपनिरीक्षक पर भी ईंट पत्थर से हमला बोल दिया, जिससे उप निरीक्षक घायल हो गए.
उप निरीक्षक को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन ले जाया गया, जहां से प्राथंमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
वहीं पुलिस ने पूरे मामले में उमेश, संदीप, रंजीत, गंगा दुलारी, अर्चना, रामनरेश, अशोक कुमार सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध संख्या 196/2020 धारा 147, 148, 332, 353, 336, 307, 504, 506 ipc व cla एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.