उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, एक किशोरी की मौत, 6 घायल - दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में कांच का टुकड़ा एक घर में फेंकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में 7 लोग घायल हो गए, वहीं एक घायल किशोरी की इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई. मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है. पूरे मामले में 12 लोगों पर केस दर्ज हुआ है.

उन्नाव मारपीट
उन्नाव मारपीट

By

Published : Mar 24, 2021, 10:16 AM IST

उन्नाव :जिले के औरास थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में एक मामूली विवाद मौत का कारण बन गया. दो पक्षों में हुई मारपीट में 7 लोग घायल हो गए हैं जबकि घायल एक किशोरी की इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है. पूरे मामले में 12 लोगों पर केस दर्ज हुआ है.

कांच का टुकड़ा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, औरास थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी बृजभान के घर मंगलवार को किसी ने कांच का टुकड़ा फेंक दिया. बृजभान की छोटी बेटी आरती ने पड़ोसी हरिपाल से घर में कांच के टुकड़े को फेंके जाने की शिकायत की. जिस पर भड़के हरिपाल ने आवेश में बेटे रितेष व हिमांशु, भाई रजपाल, यदुनाथ और गया प्रसाद के साथ लाठी-डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया.

दोनों पक्षों में हुई मारपीट में 7 लोग घायल

कांच का टुकड़ा घर में फेंकने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से दो किशोरियों सहित सात लोग घायल हो गये. घायलों को आगरा सीएससी में भर्ती कराया गया था. जहां से हालत गंभीर देखते हुए आरती नाम की किशोरी को जिला अस्पताल उन्नाव रेफर किया गया था, जहां से डॉक्टरों ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया था. हैलट अस्पताल कानपुर में डॉक्टरों ने किशोरी आरती को मृत घोषित कर दिया. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

जांच व गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

मीडिया से बात करते हुए सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार राय ने बताया कि मंगलवार को औरास थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसमें 7 लोग घायल हुए थे. उन्हीं घायलों में एक लड़की जो कक्षा 11 की छात्रा थी उसकी मौत हो गई है. मृतक लड़की के पिता की तहरीर पर 2 अभियुक्त हरिपाल व रीतेश की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details