उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट में एक नाबालिग की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के उन्नाव में क्रिकेट खेलने को लेकर दो नाबालिगों ने विवाद में एक खिलाड़ी के सिर पर बैट से वार कर दिया. परिजन घायल को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सफीपुर थाना उन्नाव.
सफीपुर थाना उन्नाव.

By

Published : Mar 31, 2021, 10:49 PM IST

उन्नाव:जिले में दो नाबालिगों में पहले खेलने को लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर में दोनों में गाली गलौज के साथ मारपीट होने लगी. इस दौरान गोलू ने अजीत के सिर पर बैट मार दिया. चोट लगने से खिलाड़ी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजन घायल को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक के पिता ने गोलू पर हत्या का आरोप लगाया है.

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सालेहनगर करौंदी गांव के रहने वाले डमरू का 16 साल का बेटा अजीत कुमार अपने दोस्त गोलू और अन्य दोस्तों के साथ गांव के बाहर क्रिकेट मैच खेल रहा था. तभी गोलू और अजीत के बीच मैदान पर पहले खेलने को लेकर विवाद हो गया. इस बीच गोलू ने गुस्से में अजीत के गर्दन पर बैट से वार कर दिया. बल्ला तेजी से लगने पर अजीत छटपटा कर अचेत होकर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details