उन्नाव:वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्नाव में विभिन्न सरकारी स्थलों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही डीजल व पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तंज भी कसा. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सबसे सस्ता वैट उत्तर प्रदेश में है. प्रदेश में महंगाई को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारों को दी नसीहत, बोले- चश्मा बदलकर देखो सब ठीक दिखेगा
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्नाव में विभिन्न सरकारी स्थलों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए. वहीं, जब पत्रकारों ने मंत्री से उन्नाव जनपद की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर सवाल करना शुरू किया तो मंत्री सुरेश खन्ना भड़क उठे और मीडिया को अपने विचार तक बदलने की नसीहत दे दी.
वहीं, जब पत्रकारों ने मंत्री से उन्नाव जनपद की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर सवाल करना शुरू किया तो मंत्री सुरेश खन्ना भड़क उठे और मीडिया को अपने विचार बदलने की नसीहत देते दिखाई दिए. सुरेश खन्ना ने कहा कि जिले में लगातार विकास हो रहा है और इसे देखते हुए मीडिया को भी अपने विचार बदलने की जरूरत है. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना के साथ जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक और मंत्री दानिश आजाद भी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं-अस्पताल में अव्यवस्था देख भड़के मंत्री ने जिलाधिकारी को दिए कार्रवाई के निर्देश