उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारों को दी नसीहत, बोले- चश्मा बदलकर देखो सब ठीक दिखेगा - Media needs to change its mind

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्नाव में विभिन्न सरकारी स्थलों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए. वहीं, जब पत्रकारों ने मंत्री से उन्नाव जनपद की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर सवाल करना शुरू किया तो मंत्री सुरेश खन्ना भड़क उठे और मीडिया को अपने विचार तक बदलने की नसीहत दे दी.

मंत्री सुरेश खन्ना
मंत्री सुरेश खन्ना

By

Published : May 6, 2022, 5:34 PM IST

उन्नाव:वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्नाव में विभिन्न सरकारी स्थलों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही डीजल व पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तंज भी कसा. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सबसे सस्ता वैट उत्तर प्रदेश में है. प्रदेश में महंगाई को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

जानकारी देते मंत्री सुरेश खन्ना.

वहीं, जब पत्रकारों ने मंत्री से उन्नाव जनपद की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर सवाल करना शुरू किया तो मंत्री सुरेश खन्ना भड़क उठे और मीडिया को अपने विचार बदलने की नसीहत देते दिखाई दिए. सुरेश खन्ना ने कहा कि जिले में लगातार विकास हो रहा है और इसे देखते हुए मीडिया को भी अपने विचार बदलने की जरूरत है. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना के साथ जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक और मंत्री दानिश आजाद भी मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं-अस्पताल में अव्यवस्था देख भड़के मंत्री ने जिलाधिकारी को दिए कार्रवाई के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details