उन्नावःउत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव कुमार मंगलवार को उन्नाव के आईपीएसआर कॉलेज पहुंचे. उन्होंने आईपीएसआर कॉलेज में छात्रों को टैबलेट वितरित किया और फिर बच्चों को संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने मस्जिद के सर्वे को जायज बताया. उन्होंने कहा कि मस्जिदों, ताजमहल का सर्वे करने से यह पता चलेगा कि इसके पहले क्या था. सर्वे गलत नहीं हो रहा है, सर्वे होने के बाद सच्चाई सामने आएगी. सर्वे का विरोध नहीं करना चाहिए.
पढ़ेंः अजय मिश्रा बनाए गए प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता और पदक विजेता खिलाड़ी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी
वहीं, मंत्री संजीव कुमार ने राज ठाकरे पर निशान भी साधा. राज्यमंत्री संजीव कुमार ने कहा कि राज ठाकरे यूपी वालों से माफी मांगे. महाराष्ट्र में यूपी वालों को अपमानित किया जाता है. समाज कल्याण विभाग विभाग को लेकर मंत्री ने कहा कि बहुत कुछ नया होने जा रहा है. उनके विभाग के द्वारा हर जिले में सर्वे किया जा रहा है. सर्वे होने के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उस पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे कमजोर व्यक्ति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े लोगों के विकास के लिए एक नई योजना बनने जा रही है. अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप