उन्नाव:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को उन्नाव पहुंचे. जहां उन्होंने गौशाला निरीक्षण किया. इसके बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में थाने अपराधी चलाते थे. अब जब उन अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है, तो विपक्षियों को दर्द हो रहा है.
मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, पहले की सरकारों में गुंडे और माफिया चलाते थे थाने - Minister Dharampal Singh inspected Gaushala
उन्नाव में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह गौशाला का निरीक्षण किया. इसी दौरान सपा पर जमकर प्रहार बोलते हुए कहा कि पहली की सरकारों में थाने माफिया और अपराधी चलाते थे.
उन्होंने कहां की गौवंश को काटने से बचाया जा रहा है और किसान का गौवंश नुकसान न करे. इसके लिए गौशाला का निर्माण कराया गया है. जिसमें करीब 300 गौवंश संरक्षित है. इनकी देखभाल में 6 लोग लगे हुए है. उनके रहने की व्यवस्था न होने पर खण्ड विकास अधिकारी से इनके लिए एक टीन शेड बनवाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही मंत्री ने गोबर से पेन्ट के कारखाने को देखने के साथ वर्मीकम्पोस्ट को देखा और कहां की इससे लोगों में जानवर पालने की ललक बनेगी. वहीं, उन्होंने निर्देश दिए की सरकारी भवनों और विद्यालयों में भविष्य में जब भी पुताई की जाएकी तो इसी पेंट से होगी.
यह भी पढ़ें: मंत्री धर्मपाल सिंह का माफिया अतीक अहमद पर करारा प्रहार, कहा-मिली करनी की सजा