उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा, की तोड़फोड़ - उन्नाव जंक्शन

यूपी के उन्नाव जंक्शन पर शनिवार को पानी न मिलने को लेकर स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. वहीं मौके पर पहुंची उन्नाव पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. यात्रियों को ट्रेन में बिठाकर रवाना किया.

unnao railway station
उन्नाव जंक्शन.

By

Published : May 23, 2020, 10:04 PM IST

उन्नावः बेंगलुरु से दरभंगा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार मजदूरों ने शनिवार को उन्नाव जंक्शन पर खूब हंगामा किया और तोड़फोड़ की. प्रवासी मजदूरों का आरोप था कि ट्रेन में पानी और खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और ट्रेन को रवाना किया.

रूट क्लीयर न होने के कारण रुकी थी ट्रेन
शनिवार को बेंगलुरु से दरभंगा जा रही ट्रेन का रूट क्लीयर न होने के कारण उन्नाव स्टेशन पर रुक गई. ट्रेन के रुकते ही श्रमिक उतरकर बाहर आ गए और ट्रेन में पानी न होने को लेकर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे मजदूरों को जब जीआरपी ने समझाने का प्रयास किया तो मजदूर उग्र हो गए और जमकर तोड़फोड़ भी करने लगे. बवाल बढ़ता देख जीआरपी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

टूटी हुई खिड़की.

डीएम ने स्टेशन मास्टर को दी हिदायत
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची उन्नाव पुलिस ने यात्रियों को समझाकर ट्रेन में बिठाकर लखनऊ की ओर रवाना किया. वहीं सूचना पाकर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्टेशन मास्टर से पूरी घटना के बारे में जानकारी लेते हुए स्टेशन पर पानी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया और आगे से ऐसा न होने की हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details