उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पीस कमेटी की बैठक में सिखाया गया सौहार्द का पाठ - उन्नाव की खबर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर सदर कोतवाली में मीटिंग की गई. इस मीटिंग में हिंदू और मुस्लिम संप्रदायों के लोगों की समस्याओं को उच्चाधिकारियों ने सुनकर उसका समाधान बताया.

त्योहारों के मद्देनजर हुई मीटिंग.

By

Published : Aug 8, 2019, 6:27 PM IST

उन्नाव: जिले में बकरीद, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर गुरुवार को सदर कोतवाली में मीटिंग की गई. सदर कोतवाली परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सदर ने कमेटी के सदस्यों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनी.

जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट.

त्यौहारों के मद्देनजर की गई मीटिंग

  • आगामी त्यौहारों को देखते हुए इसको लेकर सदर कोतवाली परिसर में एक मीटिंग बुलाई गई.
  • इस मीटिंग में हिंदू व मुस्लिम दोनों संप्रदायों के लोगों की समस्याओं को सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीओ सिटी उन्नाव और कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा ने सुना.
  • आगामी 12 तारीख को सावन का आखिरी सोमवार तथा बकरीद पड़ने के कारण यह दिन धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.
  • बकरीद के दिन जो गंदगी फैलती है इसे ध्यान में रखते हुए मुस्लिम बस्तियों में डस्टबिन का प्रबंध कराया जाएगा.
  • जिससे कुर्बान हुए जानवरों के अवशेष बाहर सड़क पर न दिखें और उन्हें नगर पालिका के द्वारा डिस्पोज करवाया जाएगा.
  • मंदिर जाने के लिए जो रास्ते हैं उन पर गंदगी न फैले इसका भी ख्याल रखा जाएगा.
  • अधिकारी टीम के साथ उन रास्तों का निरीक्षण करेंगे, जहां से लोग मंदिर जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details