उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में मास्टर ट्रेनर ने कर्मचारियों को ईवीएम का दिया प्रशिक्षण - लोकसभा चुनाव 2019

उन्नाव के तहसील बीघापुर के सभागार में शनिवार को मास्टर ट्रेनर डी के सचान ने ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण एवं संचालन व्यवस्था के विषय में लोगों को बताया.

ईवीएम के बारे में लोगों को जानकारी देते मास्टर ट्रेनर डीके सचान

By

Published : Mar 30, 2019, 8:23 PM IST

उन्नाव : तहसील बीघापुर के सभागार में शनिवार को भगवान नगर विधानसभा के आगामी लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनर डी के सचान ने ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण एवं संचालन व्यवस्था के विषय में लोगों को बताया. इस दौरान तहसील सभागार में एसडीएम बीघापुर प्रभु दयाल, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर रमेश श्रीवास्तव और विधानसभा के अचलगंज, बीघापुर, बारासगवर, बिहार सहित कई थानों के चौकी इंचार्ज इस दौरान मौजूद रहे.

ईवीएम के बारे में लोगों को जानकारी देते मास्टर ट्रेनर डीके सचान

उप जिलाधिकारी बीघापुर ने क्षेत्राधिकारी बीघापुर के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों के साथ सुरक्षा के संबंध में अलग से समीक्षा बैठक की, जिसमें चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्व और गुंडे-माफियाओं पर अतिरिक्त नजर रखने को कहा, जिससे किसी भी प्रकार से कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित ना कर सकें.

उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि चुनावी मौके पर सिर्फ खानापूर्तिके लिए साधारण नागरिको, महिलाओं और बच्चों को परेशान ना किया जाए. वहीं, दूसरी ओर सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वह अराजक तत्व और गुंडे-माफियाओं से कड़ाई से निपटे. इसमें कोई कोई कसर न छोड़ी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details