उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सीडीओ ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये बांटे मास्क - मास्क का वितरण

उन्नाव में मुख्य विकास अधिकारी ने एआरटीओ को कोरोना वायरस से बचाव के लिए 500 मास्क सौंपे. अबतक जिले के 16 विकासखंड पर 35,000 मास्क बनाये जा चुके हैं.

unnao news
सीडीओ ने बांटे मास्क

By

Published : Apr 23, 2020, 10:02 AM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति और उपायुक्त स्वत: रोजगार प्रदीप कुमार द्वारा एआरटीओ अनिल कुमार त्रिपाठी को 500 मास्क विभाग कर्मियों के लिए सौंपा गया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने अपनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों हेतु 2,000 मास्क प्राप्त किया.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले के अतिरिक्त सभी 16 विकासखंड पर भी अबतक 35,000 मास्क बनाया गया है, जिसका वितरण 100 मास्क प्रति ग्राम पंचायत विकास खण्ड के माध्यम से किया जाना है. उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा इस संकट की घड़ी में उचित दाम में मास्क बनाकर जनता की सेवा की जा रही है. साथ ही महिलाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details