उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद की 7 साल की बेटी ने पिता को दी श्रद्धांजलि, छलक उठे हर किसी के आंसू

दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए पांच जवान घायल हो गए थे, जिनमें उन्नाव के शशिकांत तिवारी शहीद हो गए. शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात उनके आवास पर पहुंचा. शहीद की सात साल की बेटी ने जैसे ही पिता को श्रद्धांजलि देते हुए जय हिंद कहा, हर किसी की आंखें छलक पड़ीं.

बेटी ने पिता को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Mar 20, 2019, 2:19 PM IST

उन्नाव : दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए पांच जवान घायल हो गए थे, जिनमें उन्नाव के शशिकांत तिवारी शहीद हो गए. शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात उनके आवास पर पहुंचा. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़े जनसैलाब के साथ विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री और विधायक एमएलसी भी शामिल हुए. वहीं शहीद की सात साल की बेटी ने जैसे ही पिता को श्रद्धांजलि देते हुए जय हिंद कहा, हर किसी की आंखें छलक पड़ीं.

बेटी ने पिता को दी श्रद्धांजलि

सीआरपीएफ के शहीद जवान शशिकांत तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए उन्नाव के लोग बेकाबू नजर आए. परिजनों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद की बेटी ऋषिका (7 साल) ने जब अपने पिता को श्रद्धांजलि देकर जय हिंद का नारा लगाया, लोगों की आंखों में आंसू आ गए.

वहीं श्रद्धांजलि देने पहुंचे उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने परिवार को ढांढस बंधाकर हर संभव मदद की बात कही. उन्होंने कहा कि यह देश विरोधी ताकतें ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगी. नक्सलियों के पैर कांप रहे हैं. जल्दी उनका खात्मा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आज उन्नाव ही नहीं, पूरा देश शहीद की शहादत पर गर्व कर रहा है. इस दुख की घड़ी में हम सभी शहीद के परिवार के साथ हैं.

शासन-प्रशासन की तरफ से जो मदद हो सकेगी, उसको हम लोग प्राथमिकता के साथ कराएंगे. उन्नाव की धरती कलम और तलवार की धरती रही है, आज उन्होंने फिर एक जवान को खो दिया है. मुझे इसका दुख है लेकिन देश में नक्सलवादियों के पैर अब उखड़ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details