उन्नाव : पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के हत्यारे अजहर मसूद को सोमवार को राहुल गांधी ने जी कहकर संबोधित किया. इस बात पर शहीद अजीत कुमार आजाद के पिता ने राहुल गांधी को गलत ठहराते हुए कहा कि यह राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गुजर सकती हैं.
उन्नाव: आतंकी मसूद अजहर को राहुल गांधी ने कहा मसूद अजहर 'जी', शहीद के पिता भड़के - pulwama atack
शहीद अजीत कुमार आजाद के पिता प्यारेलाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं.
शहीद अजीत कुमार आजाद के पिता प्यारेलाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. वहीं उनका आरोप है कि आचार संहिता लगने पर शहीद के स्थल पर लगी सुरक्षा व्यवस्था को हटा लिया गया है.
उन्होंने कहा कि अब कोई भी दुर्घटना घट जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. इसकी शासन प्रशासन को बिल्कुल चिंता नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि शहीद की शहादत पर यह लोग राजनीति करते हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं.