उन्नावःबांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र शादीशुदा युवक ने धोखा देकर एक युवती के साथ शादी कर ली. गर्भवती होने पर युवक ने युवती का जबरन गर्भपात करा दिया. इसके बाद युवती की पिटाई कर उसे जबरन मायके छोड़ गया. पीड़िता ने पति के खिलाफ जबरन भ्रूण हत्या, विवाह विच्छेद, धोखाधड़ी और महिला उत्पीड़न के तहत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पीड़ित युवती आरती बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ततियापुर गांव निवासी विशुन स्वरूप पाल की बेटी है. आरती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोसी जिला हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम तेरिया भवानीपुर निवासी अजय कुमार पाल पुत्र मथुरा प्रसाद पाल की शादी वर्ष 2014 में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरी सादिकपुर निवासी तुलसी पाल की पुत्री संगीता पाल के साथ हुई थी. अजय कुमार पाल ने उसे(आरती) और उसके पिता को अविवाहित होने का धोखा देकर बीते 15 दिसंबर 2020 को उससे दूसरी शादी कर ली.