उन्नावःरविवार सुबहजिले के अजगैन रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन पर पटरी टूटने होने की सूचना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. पटरी टूटी होने की सूचना जब तक रेल विभाग को मिली तब तक कई ट्रेनें टूटी हुई पटरी से धड़धड़ाते हुए गुजर गईं. इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
उन्नाव: टूटी पटरी से गुजरी ट्रेनें, बड़ा हादसा टला - unnao news
यूपी के उन्नाव में अजगैन रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की पटरी टूट हुई थी. टूटी पटरी से कई ट्रेनें गुजर गईं. जानकारी होने पर ट्रैक मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है.
टूटी हुई पटरी से गुजरी ट्रेनें.
ये भी पढ़ें- मथुरा: मालगाड़ी से टकराया सांड, दो डिब्बे पटरी से उतरे
पटरी टूटे होने की सूचना पर आनन-फानन में सभी ट्रेनों को स्टेशन पर रोक दिया गया. वहीं इसी क्रम में पहले स्टेशन पर मालगाड़ी, पुणे एक्सप्रेस और मेमो पैसेंजर को रोका गया और उसके बाद कई कर्मचारियों को ट्रेन की पटरी पर भेजकर ट्रैक मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया.