उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र मल्लाहन पुरवा मैं अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग 9 किसानों की गृहस्थी जलकर राख हो गई. शोरगुल सुनकर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बीते रविवार की देर रात जब सभी ग्रामीण अपने घरों में सो रहे थे तभी करीब 2:00 बजे क्षेत्र के गांव मल्हन पुरवा निवासी ठाकुर के घर के पीछे एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझता तेज लपटें उसके घर को भी चपेट में ले चुकी थी. परिजनों के साथ ठाकुर आनन-फानन में बाहर निकल कर भागा और हल्ला कर लोगों को एकत्र किया.