उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला कई दिन पुराना शव, हत्या की आशंका - हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में मिला शव

यूपी के उन्नाव में सड़ा-गला शव मिला है. झाड़ियों में शव देखने के बाद चरवाहों ने पुलिस को सूचित किया. शव सड़ने की वजह से पहचान नहीं हो सकी है.

उन्नाव में मिला शव.
उन्नाव में मिला शव.

By

Published : May 20, 2021, 6:34 AM IST

उन्नावः जिले में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बुधवार को हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित लालपुर गांव के पास झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव को देखकर चरवाहों ने पुलिस को सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को देखकर पता चल रहा है कि कई दिन पुराना है, जिसे कहीं दूसरी जगह से हत्या कर यहां फेंक दिया गया है.

यह भी पढ़ें-गरीब का निशुल्क होगा अंतिम संस्कार, गंगा घाटों पर बढ़ाई चौकसी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण
घटना स्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि शव कई दिन पुराना होने के कारण पहचान में नहीं आ रहा है. शव आधे से ज्यादा सड़ जाने की वजह से पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चलेगा. शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details