उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: दाढ़ी बनवा घर जा रहे शख्स को तीन लोगों ने मारी गोली - असोहा थाना में फायरिंग

उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में रविवार को एक शख्स को तीन लोगों ने मिलकर गोली मार दी. घायल के परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है.

etv bharat
फायरिंग की सांकेतिक फोटो

By

Published : Jul 11, 2022, 11:21 AM IST

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में रविवार को दाढ़ी बनवाकर घर जा रहे एक शख्स को तीन लोगों ने घेरकर गोली मार दी. घायल के परिजनों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र असोहा में भर्ती कराया. फिलहाल, परिजनों ने अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है.

असोहा थाना क्षेत्र के मदारीखेड़ा गांव के रहने वाले बलराम यादव (50) रविवार देर शाम दाढ़ी बनवाने चंदनखेड़ा चौराहे गए थे. वहां से लगभग रात 9 बजे गांव जा रहे थे. तब ही गांव के पहले हरिनामखेड़ा समाधा मार्ग के पास पीछे से आए गांव के ही सर्वेश और हेमराज ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. बलराम के पीठ और हाथ में गोली लगी है. वहीं, घायल बलराम ने मोबाइल से परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस को सूचना देते हुए स्वास्थ्य केंद्र असोहा ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details