जुए के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या - उन्नाव में जुए के विवाद में हत्या
उन्नाव में जुए के विवाद में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या (Unnao murdered) कर दी गई. हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए.
उन्नावः जनपद के बीघापुर थाना क्षेत्र में बीती बुधवार की देर रात जुएं के के विवाद में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या (Unnao murdered) कर दी गई. अधेड़ का शव घर से करीब 2 किलोमीटर दूर खून से लथपथ अवस्था में पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें बीघापुर थाना क्षेत्र के खेमई खेड़ा गांव का अधेड़ सुरेंद्र कुमार पटेल गांव के बाहर जुआ खेलने गया था. जहां महाई गांव के पास जुए के विवाद में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. अधेड़ की हत्या की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. बीघापुर इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-मैनपुरी उपचुनाव के लिए 11 नवंबर से शुरू होंगे नामांकन, चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी