उन्नाव: जिले में किसान की हत्या का मामला समाने आया है. यहां खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. साथ ही मृतक किसान के प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान मिले है. किसान के परिजनों ने आशनाई के शक में हत्या की आशंका जताई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र का है.
- हड़हा गांव क्षेत्र में किसान की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई.
- खेत की रखवाली करते समय किसान की हत्या की गई.
- परिजनों ने आशनाई के शक में जताई हत्या की आशंका.
- ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
- किसान के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.