उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चचेरे भाई ने जमीन विवाद में की भाई की हत्या - चचरे भाई ने की हत्या

उन्नाव में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक हो रही हत्याओं से जहां उन्नाव की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं लोगों का भरोसा भी उठता जा रहा है. बुधवार को फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

चचेरे भाई ने की भाई की हत्या.
चचेरे भाई ने की भाई की हत्या.

By

Published : Jun 16, 2021, 9:34 PM IST

उन्नावःजिले में बेलगाम कानून व्यवस्था से उन्नाव में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के निबियन खेड़ा गांव के रहने वाले पोहकर पाल को उनके ही चचेरे भाई ने जमीन विवाद के चलते लाठी-डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला निबियन गांव का है. यहां रहने वाले पप्पू पाल का अपने चचेरे भाई पोहकर पाल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पप्पू पाल ने पोहकर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दिया. मृतक पोहकर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पप्पू पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- पिटाई से क्षुब्ध युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

सफीपुर सीओ डॉक्टर बीनू सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत निबियन खेड़ा गांव में एक युवक की हत्या लाठियों से पीट-पीटकर कर दी गई है. सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां निबियन खेड़ा गांव के पास स्थित झूलूमऊ तालाब के पास शव पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details