उन्नावःजिले में बेलगाम कानून व्यवस्था से उन्नाव में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के निबियन खेड़ा गांव के रहने वाले पोहकर पाल को उनके ही चचेरे भाई ने जमीन विवाद के चलते लाठी-डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला निबियन गांव का है. यहां रहने वाले पप्पू पाल का अपने चचेरे भाई पोहकर पाल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पप्पू पाल ने पोहकर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दिया. मृतक पोहकर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पप्पू पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई.