उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर में जीजा ने विवाद के चलते साले की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ईंट-पत्थर से कूंचकर युवक की हत्या की गई है. हत्या की सूचना पर एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव: जीजा ने साले की पत्थर से कूंचकर की हत्या - man murderd his brother in law in unnao
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में रिश्तों को शर्मसार करते हुए जीजा ने अपने ही साले की हत्या कर दी. हत्यारोपी सतीश ने अपने साले नारायण की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या की. मृतक का किसी बात को लेकर अपने जीजा से विवाद था, जिसके चलते उसने अपने ही साले को मौत के घाट उतार दिया.
![उन्नाव: जीजा ने साले की पत्थर से कूंचकर की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3943750-thumbnail-3x2-unnao.bmp)
उन्नाव में जीजा ने की साले की हत्या.
उन्नाव में जीजा ने की साले की हत्या.
जीजा के हाथों साले की हत्या-
- उन्नाव में दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या से सनसनी फैल गई.
- नारायण नाम के युवक की हत्या उसके ही जीजा सतीश ने की.
- जानकारी के मुताबिक मृतक अपने साले की हत्या के केस में कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था.
- नारायण ने भी 12 साल पहले इसी स्थान पर अपने साले शानू की हत्या कर दी थी.
- गुरुवार को सुबह नारायण के बहनोई सतीश ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
- आरोपी की पत्नी का आरोप है कि कल शाम को नारायण सतीश के घर अपने दोस्तों के साथ आया था और सतीश को जान से मारने की धमकी दी थी.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-एमपी वर्मा, एसपी