उन्नाव :पुरवा थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है. एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित युवती का आरोप है कि एक लड़के ने अपना नाम रोहित बताकर उसे जबरन उठा लिया. किसी अज्ञात जगह पर रखा. आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसकी वजह से वह गर्भवती हो गई.
पीड़िता का आरोप है कि युवक ने अपना नाम बदलकर साथ रखा. साथ ही बाद में उसे नाम व जाति-धर्म बदलने को कहा. मना करने पर छोड़कर चला गया. इसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया. पीड़िता का आरोप है कि कई बार उससे फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन युवक ने फोन नहीं उठाया. कुछ दिन पहले जानकारी हुई कि उसका धर्म दूसरा है. युवक का असली नाम नफीस है.
पीड़िता का आरोप है कि युवक ने कानपुर में दूसरी शादी भी कर ली है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पुरवा पुलिस थाने पर दो दिन उसे बैठाकर पुलिस से एक लाख में समझौता करने का दबाव बनवाया. पीड़िता ने एसपी उन्नाव से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी के निर्देश पर युवक के खिलाफ अपहरण व रेप का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
धर्मांतरण कराने का मामला
उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र से धर्म परिवर्तन के प्रयास से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. पुरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित युवती आज एसपी ऑफिस पहुंची. एसपी अविनाश पांडेय से न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित ने युवक पर जबरदस्ती उठा ले जाने और अज्ञात जगह पर रखने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत