उन्नाव: जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची सफीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दूसरे घायल को एंबुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी भेज दिया गया है.
- उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र मियागंज मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.
- इस घटना में सफीपुर निवासी मलखान सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
- वहीं दूसरा व्यक्ति कन्हैया लाल बुरी तरह जख्मी हो गया.
- स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई.
- उसकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.