उन्नाव:बांगरमऊ क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर बाइक सवार दो लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा साथी घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों का सड़क पर हंगामा - crime in unnao
उन्नाव में बांगरमऊ क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बांगरमऊ क्षेत्र के गांव खार पुरवा निवासी 18 वर्षीय रामगोपाल अपने दोस्त के साथ टेंट का सामान लेने बाइक पर जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिसमें रामगोपाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका साथी रामचरण घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए बांगरमऊ पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढें-रामपुर पुलिस के डर से पलायन कर रहे ग्रामीण