उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव भुड्डा निवासी रामकिशोर पुत्र मोहकम पड़ोसी गांव के गैस एजेंसी से एलपीजी सिलेंडर लेने गया हुआ था. घर लौटने के दौरान युवक की अन्य बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव में बाइक की आमने-समाने हुई टक्कर, एक की मौत - Unnao news
उन्नाव में बाइक से एलपीजी सिलेंडर लेकर घर लौट रहे युवक की एक अन्य बाइक के साथ टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई.
भुड्डा निवासी रामकिशोर बाइक से एलपीजी सिलेंडर लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गए. दोनों घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. रामकिशोर की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही में ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दुसरे बाइक चालक को हल्की-फुल्की चोंटे आई हैं.