उन्नाव: जिले के बांगरमऊ से जरूरी काम करके एक महिला को लेकर लौट रहे युवक की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
उन्नाव: ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, युवक की मौत - woman injured in accident
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सड़क हादसा हो गया, जहां एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के अनुसार बेहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मिट्ठू खेड़ा निवासी 18 वर्षीय शोभित गांव की केसरानी को लेकर किसी आवश्यक कार्य के चलते बांगरमऊ आया था. यहां से लौटते समय तकिया से गोरिया कला जाने वाले मार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद पास के लोगों ने उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां शोभित को मृत घोषित कर दिया गया.
सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. वहीं ट्रक को अपनी हिरासत में लिया. हालांकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग चुका था.