उन्नाव: जिले में बेहटा थाना अंतर्गत शारदा नहर में स्नान करते समय एक 22 वर्षीय युवक और उसके दो भांजे अचानक गहरे पानी में चले गए. जिसमें दोनों भांजे तो तैर कर बाहर निकल आए लेकिन युवक गहरे पानी मे ही डूब गया. इससे युवक की मौत हो गई.
हरदोई के थाना कासिमपुर अंतर्गत ग्राम बड़ा गांव कांधला निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र जसकरण शनिवार की सुबह अपने भांजे रोहित और अंकित के साथ बाइक से जिले के थाना बेहटा मुजावर पहुंचे. वह अपने भांजों के साथ यहां शारदा नहर का पतीली खेड़ा पुल देखने आया था. तभी युवक अपने दोनों भांजे के साथ नहर में स्नान करने लगा.