उन्नाव:जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब जहरीली शराब पीने से युवक की मौत हो गई. दरअसल कटरी क्षेत्र में बिक रही जहरीली शराब पीने के बाद एक युवक की अचानक हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर का रहने वाला राजकुमार मंगलवार को अपने दोस्त सालू के साथ कटरी क्षेत्र में बिक रही जहरीली शराब पीने के लिए गया. राजकुमार ने काफी अधिक शराब पी ली, जिससे अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी.