उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पत्नी से झगड़कर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान - लेटेस्ट न्यूज

जनपद में शनिवार को एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम.

By

Published : May 26, 2019, 4:37 AM IST

उन्नाव:पत्नी से हुए विवाद के बाद सफीपुर इलाके में एक शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. पुलिस इस पूरी घटना के पीछे घरेलू कलह बता रही है.

पारिवारिक कलह से आहत शख्स ने की खुदकुशी.
क्या है पूरा मामला
  • उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उगू इलाके की है घटना.
  • स्थानीय निवासी मिथिलेश का अपनी पत्नी से अनबन रहता था.
  • शनिवार सुबह भी उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था.
  • झगड़ा इतना बढ़ गया कि वह घर से चला गया.
  • पत्नी की बातों से आहत होकर उसने कानपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.

एक शख्स ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंचकर उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह के चलते उसने खुदकुशी की है. परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-जीके त्रिपाठी, सीओ, सफीपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details