उन्नाव:पत्नी से हुए विवाद के बाद सफीपुर इलाके में एक शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. पुलिस इस पूरी घटना के पीछे घरेलू कलह बता रही है.
- उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उगू इलाके की है घटना.
- स्थानीय निवासी मिथिलेश का अपनी पत्नी से अनबन रहता था.
- शनिवार सुबह भी उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था.
- झगड़ा इतना बढ़ गया कि वह घर से चला गया.
- पत्नी की बातों से आहत होकर उसने कानपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.