उन्नाव: जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में पत्नी के घर वापस नहीं लौटने के कारण एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि मुकेश लोधी की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव: मायके से पत्नी के न आने पर पति ने फांसी लगाकर दी जान - पत्नी से नाराज होकर पति ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पत्नी के घर वापसी न होने पर पति ने आत्महत्या कर ली. पत्नी एक सप्ताह पूर्व नाराज होकर अपने मायके चली गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदू खेड़ा का है. मुकेश लोधी नाम का व्यक्ति नशे का लती था. इस वजह से आए दिन मुकेश का अपनी पत्नी शांति से विवाद होता रहता था. नशेबाजी से तंग आकर शांति ने लगभग 1 सप्ताह पूर्व बच्चों के साथ घर छोड़ दिया और मायके चली गई.
पति ने मोबाइल से घर आने की बात कही, लेकिन शांति बार-बार मना करती रही. घरवालों के अनुसार, पत्नी के न आने से क्षुब्ध होकर रविवार रात को मुकेश घर से बाहर गया और आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शौच के लिए बाहर निकले ग्रामीणों ने पेड़ से शव लटकता देख परिजनों को सूचित किया. परिजनों की सूचना पर पहुंची अचलगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.