उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम में हारा पैसा, परिजनों को बताया लूट की झूठी कहानी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - man arrested for telling false story of robbery

उन्नाव पुलिस ने लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये हारने के बाद घरवालों की डांट से बचने के लिए युवक ने लूट की झूठी कहानी परिजनों को बताई. जिसपर परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पुलिस की तफ्तीश में मामले का खुलासा हो गया और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ऑनलाइन गेम
ऑनलाइन गेम

By

Published : Dec 29, 2021, 12:44 PM IST

उन्नाव:जनपद के पुरवा कोतवाली क्षेत्र से ऑनलाइन गेम की एक रोचक घटना सामने आई है. जहां एक युवक ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया. जिसकी भरपाई करने के लिए उसने अपने पास रखे रुपये खर्च कर दिए. वहीं अपना लैपटॉप गिरवी रखकर उससे मिले पैसों का भी इस्तेमाल भरपाई में कर दिया. जब उसके पास पैसे खत्म हो गए तो घर में झूठी लूट की सूचना दे दी. वहीं, परिजनों ने पुलिस को लूट की जानकारी दी. जिसपर पुलिस मामले में सक्रिय हो गई.

जनपद की पुरवा पुलिस ने जब मामले की खोजबीन की तो पता चला कि ऑनलाइन गेम में अधीन नवयुवक ने घरवालों के साथ-साथ पुलिस को भी बरगलाया है. जिस पर पुलिस ने नवयुवक के ऊपर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया.

जानकारी देते सीओ पंकज सिंह.

24 दिसंबर को थाना पुरवा पर वादी अजय कुमार वर्मा द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई कि मेरे पुत्र सूरज के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट पाट की गई है. वहीं वादी की तहरीर पर थाना पुरवा पर मुकदमा अपराध संख्या 439/21 धारा 392 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था. इस पूरे प्रकरण पर जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि शिकायत कर्ता के पुत्र सूरज द्वारा पुलिस को गुमराह कर झूठी लूट की सूचना दी गई है.

सूरज द्वारा मुकदमा उपरोक्त में कथित घटना में एक कंपनी का लैपटॉप व 1 लाख 30 हजार रुपये लूटने की बात कही थी. जबकि पुलिस ने जांच में पाया कि सूरज द्वारा अपना लैपटॉप 20 हजार रुपये में अरूण पाण्डेय पुत्र प्रमोद कुमार पाण्डेय निवासी एबी नगर डीएसएन कालेज उन्नाव के पास गिरवी रखा था और 1 लाख 30 हजार रुपये सूरज ऑनलाइन गेम में हार गया था.

अभियुक्त द्वारा पुलिस को झूठी सूचना देने के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 392 का खत्म करते हुए धारा 182,195,203,211 में अभियुक्त सूरज पुत्र अजय कुमार वर्मा निवासी पूरनखेड़ा मजरा त्रिपुरारपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-Kanpur Raid : पीयूष जैन के बाद मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर छापेमारी, पूछताछ जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details