उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव: 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम में शामिल हुईं मुस्लिम महिलाएं

By

Published : Apr 1, 2019, 7:38 AM IST

उन्नाव में 'मैं भी चौकीदार हूं' का लाइव प्रसारण सुनने के लिए बीजेपी के जनप्रतिनिधि समेत कई लोग पहुंचे. इस दौरान महिला बीजेपी नेता शहनाज खान ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाएं भी मौजूद रहीं.

मैं भी चौकीदार हूं

उन्नाव: रविवार को सदर विधानसभा स्थित आवास विकास में 'मैं भी चौकीदार हूं' का लाइव प्रसारण किया गया. इस दौरान उन्नाव के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं समेत तमाम लोग मौजूद रहे. वहीं इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं की भी भागीदारी भी देखने को मिली. यहां मौजूद सभी लोगों ने नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना.

जानकारी देती महिला बीजेपी नेता शहनाज खान.

'मैं भी चौकीदार हूं' के कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सभी लोगों को चौकीदार बन जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लगा. यदि सभी चौकीदार बन जाएं तो हमारे देश का कल्याण हो जाएगा. इस दौरान महिला बीजेपी नेता शहनाज खान ने कहा कि विपक्षियों के किसी भी कैंपेन से भारतीय जनता पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है, प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details