उन्नाव :उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में लखनऊ जोन के आईजी लक्ष्मी सिंह ने उन्नाव जिले के कई थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान आईजी ने कहा- पुलिस फोर्स के रुकने की व्यवस्था व चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले कारकों को चिन्हित कर, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे आने वाला चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके.
आपको बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है. उन्नाव जनपद पहुंची लखनऊ जोन के आईजी लक्ष्मी सिंह ने पुरवा थाने का निरीक्षण करने के साथ ही, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न के बारे में चर्चा की. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करते हैं, उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद कराएं. इसके साथ ही जनपद में जो भी बड़ी घटनाएं हुई हैं, उनका जल्द से जल्द खुलासा कर घटना कार्य करने वाले तत्वों को जेल भेजें.