उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ जोन के आईजी ने की सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद अधिकारी रेप पीड़िता का नाम लेकर उसकी निजता का हनन करते दिख रहे हैं. हैदराबाद की घटना के बाद भी निजता के हनन का मामला जोर-शोर से उठा था, बावजूद इसके उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में जांच करने पहुंचे लखनऊ जोन के आईजी ऐसा करते दिखे.

etv bharat
आईजी जोन लखनऊ एसके भगत.

By

Published : Dec 5, 2019, 7:33 PM IST

उन्नाव: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि किसी भी रेप पीड़िता, उसके घर और परिवार का नाम नहीं लिया जाना चाहिए. पीड़िता की निजता का पूरा ध्यान रखा जाए. वहीं लखनऊ जोन के आईजी एस के भगत उन्नाव में एक रेप पीड़िता को जलाने के मामले में तहकीकात करने पहुंचे तो वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान रेप पीड़िता और उसके पिता का नाम ले लिया.

मीडिया से बातचीत करते आईजी रेंज लखनऊ.

जहां एक और आईजी जोन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना की है, वहीं रेप पीड़िता की निजता का हनन भी किया है. दरअसल, गुरुवार को बिहार थाना क्षेत्र में स्थित बैसवारा स्टेशन जा रही रेप पीड़िता को 5 लोगों ने आग के हवाले कर दिया, जिससे युवती का लगभग 90 प्रतिशत शरीर आग की चपेट में आने से झुलस गया.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने उन्नाव गैंगरेप कांड पर अधिकारियों को दिए निर्देश

पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर करने के बाद दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details