उन्नाव:मंडलायुक्त लखनऊ अनिल गर्ग ने शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों एवं शांति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उन्नाव में बैठक की. पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र एसके भगत ने संयुक्त रुप से बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
लखनऊ मंडलायुक्त अनिल गर्ग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रभारी अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को नए वोटरों को समय पर वोटर आईडी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल, पुलिस थाना व विद्यालयों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया.