लखनऊ:लखनऊ में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन और इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं. लखनऊ नगर निगम की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पॉलीथीन जैसे पदार्थों का इस्तेमाल रोकने के लिए अब आम जनता की सहभागिता को भी बढ़ाया जा रहा है. नगर निगम लखनऊ द्वारा गोमतीनगर में वार रूम/कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका नंबर 9151055671 है. इस नंबर पर कोई भी नागरिक लखनऊ नगर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन एवं प्रयोग की जानकारी नगर निगम को नोट करा सकता है. वार रूम/कन्ट्रोल रूम में दर्ज करायी गयी शिकायतों का समुचित ब्यौरा रखते हुए उसपर नगर निगम की टीम द्वारा समुचित कार्रवाई की जाएगी.
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम लखनऊ द्वारा निरंतर अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त करने व जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. इस प्रकार की कार्रवाई के साथ-साथ नगर निगम लखनऊ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, कार्यशालाओं द्वारा नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम लखनऊ में दर्ज करायी गई शिकायत का उच्चधिकारियों द्वारा नियमित पर्यवेक्षण करते हुए समुचित कार्रवाई की जाएगी.