उन्नाव: असोहा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. व्यपारी अपनी ज्वैलरी शॉप बन्द करके गाड़ी से घर जा रहा था. इसी बीच नकाबपोश बदमाशों ने उसकी गाड़ी रोककर उस पर हमला कर दिया और गाड़ी में रखी ज्वैलरी और रुपए लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
उन्नाव: सर्राफा व्यापारी से 10 लाख की लूट, मचा हड़कंप - ltest news
असोहा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से ज्वैलरी और नगदी समेत कुल 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया.
जिले में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन बदमाश किसी न किसी को अपना शिकार बना लेते हैं. ताजा मामला असोहा कोतवाली क्षेत्र चन्दन खेड़ा का है. यहां सर्राफा व्यापारी अंकित सोनी अपनी ज्वैलरी शॉप को बंद कर अपने घर जा रहा था. अभी वह कंदनपुर गांव स्थित जमुनिहा तालाब के पास ही पहुंचा था कि तभी उसकी गाड़ी पर चार नकाबपोश बदमाश हमला कर देते हैं और ज्वैलरी व नगदी समेत 10 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस में दे दी है. जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.