उन्नाव : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है. इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोग लाइनों में खड़े होकर मतदान का इंतजार कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव : उन्नाव में मतदान जारी, अपने-अपने मुद्दों को लेकर वोट देंगे मतदाता
चौथे चरण के लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान जारी है. जिले के मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर बूथों पर लाइनों में खड़े हैं. इनका साफ कहना है कि वोट उसी को देंगे जो राष्ट्रहित में काम करे और विकास की बात करे, न कि जाति और धर्म की राजनीति करे.
विकासवादी सरकार चाहिए
क्या है मतदाताओं के मतदान का आधार -
- ईटीवी भारत की टीम ने लाइन में लगे मतदाताओं से बात की.
- मतदान किस आधार पर करेंगे यह पूछने पर लोगों ने कहा कि सरकार वही चाहिए जो देश दुनिया में भारत का नाम रोशन करे.
- देश को विकास की राह पर लेकर जाए.
- जो युवाओं के लिए काम करे और उनकी समस्याओं को समझ सके.
- जो नेता राष्ट्रहित में काम करे.
- जिनका मुद्दा विकास हो न कि जातिवाद और धर्म.
Last Updated : Apr 29, 2019, 12:20 PM IST