उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर जोर आजमाइश कर रही हैं. बीजेपी से लेकर सपा और बसपा तक बांगरमऊ सीट को एक बार फिर अपने पाले में करने के लिए हर वो रणनीति अपना रही हैं जो उन्हें जीत के लिए मजबूती दे. ऐसे में सबसे अहम हो चला है स्थानीय नेताओं के पार्टी से जोड़ने का अभियान. प्रचार अभियान के साथ ही जिले के प्रभावशाली लोगों को अपने साथ जोड़ने के साथ ही किसी भी पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेने में पार्टियां जुरेज नहीं कर कर रही हैं. हालांकि इस अभियान में समाजवादी पार्टी दूसरे दलों से आगे निकलती दिखाई दे रही है.
सपा नेता द्वारा स्थानीय सपा कार्यालय एक गेस्ट हाउस में बैठक की गई जिसमें पार्टी की नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कई स्थानीय कार्यकर्ताओं को सपा में शपथ दिलाई. बता दें कि अभी तीन दिन पहले उन्नाव जिले की पूर्व सांसद व कांग्रेस की कद्दावर नेता रहीं अनु टंडन पार्टी से इस्तीफे का एलान किया. कहा जा रहा है आज यानि रविवार को वह लखनऊ में अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी में शामिल होंगी.