उन्नाव: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के सहयोग एवं संपर्क अभियान के तहत लगाए गए शिविर में 227 आवेदकों को लगभग 3 करोड़ 61 लाख ऋण दिया गया. ऋण पाकर सभी उद्यमियों के चेहरे खुशी से खिल गए. बता दें कि कार्यक्रम शहर के निराला प्रेक्षागृह में सभी बैंकों के सहयोग से आयोजित किया गया था.
इस दौरान वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव देवाशीष पांडा और बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक डॉक्टर रामजस यादव ने आवेदकों को संबोधित किया. उन्होंने स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और एमएसएमई आदि योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का प्रचार-प्रसार बैंक द्वारा किया जाए. कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर आशीष निरंजन सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.