उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में पुस्तकालय और वाचनालय का लोकार्पण

By

Published : Dec 25, 2019, 1:53 AM IST

यूपी के उन्नाव जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में पुस्तकालय, वाचनालय और ई-लाइब्रेरी का अनावारण और लोकार्पण किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सांसद साक्षी महाराज सहित कई नेता मौजूद रहे.

etv bharat
अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उन्नाव को मिली सौगात.

उन्नाव: जिले के नवाबगंज ब्लॉक परिसर में पूर्व पीएमअटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उनकी प्रतिमा के साथ पुस्तकालय, वाचनालय और ई-लाइब्रेरी का अनावारण और लोकार्पण किया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और सांसद साक्षी महाराज के सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उन्नाव को मिली सौगात.
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने एक सुर में अटल जी के सिद्धांतों पर चलने की कार्यकर्ताओं से अपील की. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सीएए पर हो रहे विरोध को लेकर कहा कि इस कानून से बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को हिंदुस्तान में रहने की जगह मिलेगी. इसके लेकर क्यों विपक्ष हल्ला मचा रहा है. क्यों लोग दंगा कर रहे हैं. मेरी लोगों से अपील है कि मोदी-योगी सरकार पर भरोसा रखें.

यह भी पढ़ें: प्रियंका और राहुल गांधी को मेरठ जाने से पुलिस ने रोका
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी बात कहने का अधिकार है. नागरिकता संशोधन कानून के द्वारा 3 देशों के भारतीय अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत में रहने का अधिकार दिया जाएगा, दूसरी कोई और बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details