उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: गांव में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ने को बिछाया जाल - unnao latest news

उन्नाव जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने तेंदुए के होने की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ने की पूरी तैयारी कर ली है.

थाना हसनगंज क्षेत्र में दिखा तेंदुआ
थाना हसनगंज क्षेत्र में दिखा तेंदुआ

By

Published : May 17, 2020, 8:07 PM IST

उन्नाव: हसनगंज थाना क्षेत्र के मौला बाकीपुर गांव में किसानों ने आम के बाग में तेंदुए को देखा. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर घेराबंदी कर ली है.

देर रात भागा तेंदुआ
शनिवार को हसनगंज क्षेत्र में ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा और वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग ने लखनऊ की टीम को सूचित किया और ग्रामीणों से तेंदुए से दूर रहने की अपील की. शाम करीब 5 बजे मौके पर पहुंची टीम ने ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन देर रात तेंदुआ भाग गया. हालांकि इस दौरान तेंदुए ने दो लोगों को घायल भी कर दिया.

विभाग की तैयारी पूरी
रविवार दोपहर 12 बजे हसनगंज क्षेत्र से सूचना मिली कि तेंदुआ एक बार फिर देखा गया तो रेंजर और उनकी टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के बताए गए मार्गों पर वन विभाग की टीम ने जाल बिछा दिया है. अभी भी तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है. विभाग का पूरा प्रयास है कि रात तक तेंदुए को पकड़ा जा सके, इसके लिए टीम ने जाल बिछाकर पूरी तैयारी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details