उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया सस्पेंड - उन्नाव लेटेस्ट न्यूज

उन्नाव की हसनगंज तहसील में लेखपाल का रिश्वत लेते एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वो किसी व्यक्ति से पैसे लेकर गिनते हुए नजर आ रहा है. मामले में एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया.

etv bharat
लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल

By

Published : Apr 2, 2022, 9:57 AM IST

उन्नाव: हसनगंज तहसील में लेखपाल अखिलेश मिश्र का रिश्वत लेते एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वो किसी व्यक्ति से पैसे लेकर गिनते हुए नजर आ रहा है. मामले में हसनगंज एसडीएम ने वीडियो की जांच कराकर लेखपाल को जवाब तलब किया, लेकिन लेखपाल की तरफ से सही व उचित जवाब न मिलने पर एसडीएम ने उसको निलंबित कर दिया है.

बता दें उन्नाव के हंसा निगम तहसील क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल अखिलेश मिश्रा का यह वीडियो है. वीडियो में वो पैसों का लेनदेन करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद हसनगंज एसडीएम ने वीडियो और पूरे प्रकरण की जांच तहसीलदार को सौंपी.

लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो

यह भी पढ़ें-UP Board Paper Leak:जानिए शातिरों ने कैसे लीक किया था पेपर?

जांच में लेखपाल अखिलेश मिश्रा की तरफ से वीडियो के बारे में कोई सही व स्पष्ट कारण नहीं दिया गया. इसके बाद उन्हें निलंबित करते हुए कानूनगो कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है.

एसडीएम की तरफ से जारी आदेश पत्र

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details