उन्नाव:जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र स्थित ट्रांस गंगा सिटी पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच उग्र हुए किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे डॉ. पीएन पाल की पुलिस ने जमकर पिटाई की है. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है. बता दें कि उन्नाव जिले में 12 थानों की पुलिस फोर्स ट्रांस गंगा सिटी पर लगाई गई है.
उन्नाव में किसानों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज - पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किसानों का ट्रांस गंगा सिटी पर विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है.
प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज.
किसान भारी संख्या में वहां पर उपस्थित हैं. इसके साथ ही लगभग 200 से ज्यादा की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि प्रदर्शनस्थल पर पुलिस बल ने हवाई फायरिंग की है. इसके साथ ही आसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं.