उन्नाव: जिले में ट्रांस गंगा सिटी परियोजना को लेकर किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन को लेकर शनिवार को पुलिस और किसानों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से पत्थरबाजी के बीच पुलिसकर्मियों समेत कई किसान जख्मी हो गए. हालात उस समय बेकाबू हो गए जब भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों की तरफ से अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. फिर क्या था पत्थरबाजी होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. उधर उग्र किसानों ने अवैध असलहों से हवाई फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं पुलिस ने उग्र किसानों पर जमकर लाठीचार्ज किया और किसानों के नेता को हिरासत में ले लिया.
उन्नाव: भूमि अधिग्रहण के दौरान पुलिस और किसानों के बीच खूनी संघर्ष - उन्नाव जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के तहत किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन के मामले को लेकर पुलिस और किसानों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें कई किसान और पुलिसकर्मी घायल हो गए.
उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी योजना के लिए यूपीएसआईडी द्वारा किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन पर शनिवार को जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दरहसल जमीन पर कब्जे को लेकर जैसे ही प्रशासन दल बल के साथ पहुंचा, तो किसानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और बातचीत के दौर के बीच ही अचानक किसानों की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई.
फिर क्या था... वहीं जवाब में पुलिस ने भी पत्थरबाजी और लाठीचार्ज कर दिया. कुछ किसानों ने तमंचे से जब हवाई फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े, जिसके बाद किसान भाग खड़े हुए. इस दौरान किसान नेता बीएन पाल को पुलिस ने हिरासत में लेकर जमीन को कब्जे में ले लिया है.