उन्नाव:भूमाफिया पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए रविवार को बड़ी कार्रवाई की. DM के आदेश पर डॉ. नसीम अहमद की एक अरब से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है. उन्नाव सदर तहसीलदार, सीओ सिटी व राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई. संपत्ति कुर्क कर खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई दी गई है.
कानपुर केडीए कॉलोनी, जाजमऊ निवासी डॉ. नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलॉक अहमद (हाल पता अखलॉक नगर थाना गंगाघाट) पर गंगाघाट कोतवाली और सदर कोतवाली में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें दो मुकदमे जान से मारने की धमकी, अन्य मुकदमे फर्जी तरह से दस्तावेज तैयार कर जमीनों की खरीद-फरोख्त के है. इसके साथ ही वर्ष 2022 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी नसीम के खिलाफ हुई थी. इसके बाद छह माह के लिए उसे जिला बदर किया गया.
तहसीलदार प्रशासन सदर, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, गंगाघाट इंस्पेक्टर राज कुमार, चौकी इंचार्ज जाजमऊ अजय शर्मा ने पुलिस बल के साथ हाइवे स्थित अखलाक नगर में जमीन कुर्क की कार्रवाई शुरू की. पहले डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई. पुलिस के मुताबिक आपराधिक कृत्यों से यह संपत्ति अर्जित की गई थी. इसकी कीमत लगभग एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार हजार आंकी गई.