उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, डीएम के हस्तक्षेप पर हुई कार्रवाई - उन्नाव का समाचार

उन्नाव में भू-माफियाओं ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा कर उसे बेच दिया. इसकी विभाग को भनक तक नहीं लगी. भू-माफियाओं की 4 बीघे से अधिक बेशकीमती जमीन पर नज़रे हैं. जिन्हें वे प्लाटिंग कर महंगे दामों पर बिक्री कर रहे हैं.

पीडब्ल्यूडी की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, डीएम के हस्तक्षेप पर हुई कार्रवाई
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, डीएम के हस्तक्षेप पर हुई कार्रवाई

By

Published : Mar 16, 2021, 7:09 PM IST

उन्नावः जिले में भू-माफियाओं ने पीडब्ल्यूडी की जमीन कब्जा कर उसे बेच दिया. इसकी विभाग को भनक तक नहीं लगी. करीब 4 बीघे से अधिक बेशकीमती जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है. जमीन पर प्लॉटिंग कर महंगे दामों पर बिक्री कर रहे हैं. मामला मीडिया में आने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपनी जमीन की सुध ली और एक मकान के पिलर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है. जबकि दूसरे कब्जेदारों को नोटिस देकर 15 दिनों में खाली कराने को कहा है. नोटिस के बाद भी खाली न करने पर विभाग ने बलपूर्वक खाली कराने की चेतावनी दी है.

पीडब्ल्यूडी की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, डीएम के हस्तक्षेप पर हुई कार्रवाई

भू-माफियाओं के हौसले बुलंद

आपको बता दें कि सदर तहसील के आजाद नगर और नेतुआ ग्रामीण में पीडब्ल्यूडी विभाग की बेशकीमती जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर बिक्री कर दी है. ये कई महीनों से लगातार सरकारी जमीन पर कब्जा कर बेच रहे हैं. जिसकी विभाग को भनक तक नहीं लगी. हालांकि चर्चा ये भी है कि PWD विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से प्लॉटिंग की जा रही है.

अधीक्षण अभियंता कार्यालय
डीएम ने कार्रवाई के दिये आदेश

कब्जे की खबर मीडिया में आई, तो डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार के हस्तक्षेप के बाद PWD विभाग की नींद टूटी और जमीन पर हो रहे कब्जे को हटवाने की कारवाई शुरू की. PWD विभाग के अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन को चिन्हित किया है. इस दौरान आजाद नगर में सरकारी जमीन पर हो रहे मकान निर्माण की पिलर जेसीबी मशीन से ध्वस्त किये हैं. इसके साथ ही जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने की कारवाई शुरू की है.

कब्जेदारों को दी गई नोटिस

PWD विभाग के अधिशाषी अभियंता ई. अजय वर्मा ने बताया कि PWD विभाग की जमीन पर कब्जा किया गया है. जिसे कब्ज़ा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की गई है. नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने को कहा गया है. पहली नोटिस में अमल न होने पर एक और नोटिस जारी की जायेगी. इसके बाद भी जो लोग कब्ज़ा नहीं हटाएंगे, उन्हें बलपूर्वक हटाकर जमीन को मुक्त कराया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details