उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: भू माफियाओं ने फायर स्टेशन की जमीन पर किया कब्जा, बेबस हुई खाकी

यूपी के उन्नाव में भूमाफियाओं ने फायर सर्विस स्टेशन की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर रखा है. इसकी वजह से पुलिस कर्मियों के रहने के लिए आवास तक नहीं बन पा रहे हैं. फायर विभाग के अधिकारी लगातार साक्ष्य लेकर राजस्व विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

etv bharat
भू माफियाओं ने फायर स्टेशन की जमीन पर किया कब्जा.

By

Published : Feb 29, 2020, 9:16 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:51 PM IST

उन्नाव: जिले में भूमाफियाओं ने फायर सर्विस स्टेशन की करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर कब्जा जमा लिया है. हैरानी की बात तो ये है कि फायर विभाग के अधिकारी लगातार साक्ष्य लेकर राजस्व विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन लोगों की जिंदगी बचाने वाले इन फायर सर्विस कर्मियों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है. अधिकारियों की मानें तो जमीन पर कब्जेदारी की वजह से बैरक भी नहीं बन पा रही है, जिसकी वजह से पुलिस कर्मियों को भटकना पड़ रहा है.

भू माफियाओं ने फायर स्टेशन की जमीन पर किया कब्जा.
  • जिले में फायर विभाग की करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्ज कर रखा है.
  • सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर उन्नाव फायर स्टेशन की लगभग आधा बीघे जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है.
  • इसकी वजह से पुलिसकर्मियों के रहने के लिए आवास तक नहीं बन पा रहे हैं.
  • राजस्व विभाग की पैमाइश के दौरान जमीन फायर विभाग की होने के साक्ष्य मिलने के बावजूद प्रशासन भूमाफियाओं पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अधिकारी को कई बार पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया और आए दिन भूमाफियाओं की दबंगई की भी शिकायत की गई, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. राजस्व विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी कागजों में हेराफेरी कर भूमाफिया कानूनी दांव-पेंच के जरिए करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए हुए हैं. यही नहीं जमीन न होने की वजह से सिपाहियों के रहने के लिए आवास तक नहीं बन पा रहे हैं.
शिव दरस प्रसाद, फायर सर्विस अधिकारी, उन्नाव

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details