उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक के घर से लाखों की चोरी, पुलिस के हाथ अहम सुराग - criminals in unnao

उन्नाव में चोरों ने शिक्षक के घर से लाखों रुपए की नगदी और जेवर चुराकर फरार हो गये. परिजनों को उनके कमरों में बंदकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. परिजनों को चोरी के बारे में सुबह तब पता चला, जब वो सोकर उठे.

unnao
शिक्षक के घर चोरी

By

Published : Jan 21, 2021, 11:39 AM IST

उन्नावःचोरों ने शिक्षक के घर पर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने शिक्षक के घर से दो लाख की नगदी समेत 12 लाख के गहने और सामान पार कर दिया. बताया जा रहा है परिजनों को बदमाशों ने एक कमरे में बंद कर दिया था. जिसके बाद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के हथ लगे अहम सुराग

चोरों ने कमरों को कर दिया था बंद
उन्नाव अचलगंज थाना क्षेत्र में बडौरा गांव में देर रात करीब डेढ़ बजे शिक्षक संदीप के घर चोरों के गिरोह छत के रास्ते घर में दाखिल हुए. जहां परिजनों के कमरों को बाहर से कुंडी डालकर दरवाजे बंद कर दिए. रात के अंधेरे में चोरों ने घर के अगले हिस्से में बने कमरे में रखी अलमारी से 2 लाख की नगदी सहित करीब 12 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए. सुबह होने पर जब लोग उठे तो बाहर से कमरे बंद होने पर शोर शराबा किया. शोर सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकला. जिसके बाद अलमारी का बिखरा सामान देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
गांव में चोरी की वारदात से दहशत के साथ ही पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. अचलगंज पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मौके पर जांच पड़ताल किया गया. वहीं डॉग स्क्वायड गांव के पास बने प्राथमिक स्कूल तक गया. फॉरेंसिक टीम ने अलमारी से फ्रिंगर प्रिंट एकत्र किए हैं. जांच में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस घटना में किसी नजदीकी के शामिल होने के एंगल पर भी जांच पड़ताल कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस
सीओ बीघापुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. पीड़ित के अनुसार मेन दरवाजा खुला होने से चोर दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जबकि पीड़ित संदीप ने बताया कि सबको अलग-अलग कमरे में लॉक कर नीचे के कमरे में रखी अलमारी से सारा सामान पार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details