उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव : रोडवेज डिपो में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों की कमी, काटना पड़ता है मैन्युअल टिकट

इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों की कमी के कारण जिले की रोडवेज डिपो की स्थिति काफी खराब है. आए दिन मशीनों के कमी के कारण ड्राइवर और कंडक्टर को किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है.

जानकारी देते ईटीएम इंचार्ज अरविंद सिंह.

By

Published : May 3, 2019, 2:54 PM IST

उन्नाव : जिले के रोडवेज डिपो की बात की जाए तो यहां की स्थिति खराब है. ऐसी स्थिति के चलते यहां पर काम करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को आए दिन किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

जानकारी देते ईटीएम इंचार्ज अरविंद सिंह.
  • रोडवेज वर्कशॉप में चलने वाली 97 गाड़ियां है, जिसके लिए टिकट काटने की 121 इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों की जरूरत है. वहीं मात्र 84 मशीनें ही उपलब्ध हैं. इनमें से आए दिन कई मशीनें खराब रहती हैं.
  • सबसे बड़ी बात यह है कि इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन की पूर्ति का ठेका जिस कंपनी को दिया गया है, वह रोडवेज की मूलभूत जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही है.
  • इन इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों की कमी के कारण बस कंडक्टर को आए दिन मैन्युअल टिकट काटना पड़ता है.
  • वहीं इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाली कंपनी पर उच्चाधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

ईटीएम इंचार्ज अरविंद सिंह ने बताया कि हम लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया. लेकिन फिर भी उच्चाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब देखने वाली बात यह होगी कि कब उच्चाधिकारी एक्शन लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details